केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे शांतिवन, राष्ट्रीय शिक्षाविद् सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ

सिराेही, 24 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार दोपहर ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई व अन्य बीके भाई-बहनों ने उनका स्वागत किया। शिक्षा मंत्री प्रधान दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड-माउंट आबू पहुंचे हैं।

शांतिवन पहुंचने पर शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व विधायक जगसीराम कोली और जिला प्रशासन की ओर से आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा ने जिला प्रशासन की ओर से उनकी अगवानी की।

शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष व संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षाविद् सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए देशभर से विश्वविद्यालयों और कॉलेज के 400 से अधिक प्रोफेसर, डीन, कुलपति पहुंचे हैं। समग्र कल्याण के लिए शिक्षा विषय पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम शांतिवन में होगा, वहीं इसके बाकी के सेशन माउंट आबू स्थित ज्ञान सरोवर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर