वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क दुर्घटना में दुखद निधन
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (19 वर्ष ) की आज बुधवार सुबह बाइक के डिवाइडर से टकराने से दुखद निधन हो गया। यह दुर्घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर में सुबह करीबन 8 बजे हुई।
मंदिर हसौद थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नवा रायपुर में सत्य साईं अस्पताल के पास हुई। जहां निखिल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, हादसा इतना भयानक था कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया । हादसे में निखिल की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा



