एनसीसी कैडेटों के सम्मान समारोह में शामिल हुईं मंत्री नंदिता गार्लोसा
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
गुवाहाटी, 03 जनवरी (हि.स.)। असम की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा सोमवार को गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यह समारोह राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुवाहाटी के रुद्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री गार्लोसा ने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संस्थान है जो देश के युवाओं को अनुशासित, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने राज्य के 89 कैडेटों की सराहना की, जिन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। मंत्री ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से युवा राष्ट्रीय एकता के आदर्शों को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
मंत्री गार्लोसा ने एनसीसी कैडेटों से खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने की अपील की और कहा कि वे राष्ट्रीय खेलों जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाएं। इस दौरान कैडेटों ने भी मंत्री से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने से उनमें देशभक्ति की भावना और मजबूत हुई तथा उन्हें देश की विविध सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिला।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रैली की परेड कमांडर चुनी गईं सीनियर अंडर ऑफिसर ग्रेसी मराक, रक्षा मंत्री पदक से सम्मानित एसयूओ आर्यमित्र नाथ और राज्य रक्षा मंत्री पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट मैत्री हजारिका को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल गगनदीप, गुवाहाटी एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एके बोरा, जोरहाट एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रितेश बहल, असम सरकार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव कौसर जमील हिलाली, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक प्रदीप तिमुंग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश