मंत्री पीयूष ने किया  दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित

- ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप बढ़ाने के निर्देशः मंत्री हजारिका

गुवाहाटी, 17 जून (हि.स.)। जनता भवन के पुराने सीएम ब्लॉक सभागार में मंगलवार को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री पीयूष हजारिका ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड और नशा मुक्ति के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के साथ बैठकें भी हुईं।

मंत्री हजारिका ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से उन्हें चलने-फिरने और दैनिक कार्यों में मदद करने वाले उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन आदि प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों की समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को समर्पित होकर कार्य करना होगा।

मंत्री ने ओबीसी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में लाभार्थियों की संख्या में बड़ा अंतर है। कई छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया में कठिनाई होती है। उन्होंने स्कॉलरशिप के प्रति जागरूकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हर जिले के समन्वयकों को ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति कवरेज में 30 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य तय करने को कहा और सभी संबंधित भागीदारों से ईमानदारी से काम करने की अपील की।

इसके बाद मंत्री हजारिका ने नशा और मादक द्रव्यों के दुरुपयोग के खिलाफ काम कर रहे संगठनों के साथ भी बैठक की। उन्होंने गुवाहाटी में मौजूद पुनर्वास केंद्रों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए गुवाहाटी नगर निगम, महानगर विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी के 100 से अधिक पुनर्वास केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी केंद्र में इलाजरत व्यक्ति की असामान्य मृत्यु होती है, तो उस केंद्र को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और संबंधित मालिक को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

मंत्री ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र प्रदान करने सहित उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से हल करने की दिशा में काम कर रही है।

इस बैठक में विभाग के आयुक्त सचिव पल्लव गोपाल झा, निदेशक भास्कर ज्योति मांता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशक डॉ. कुलश्री नाथ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर