प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की जनसुनवाई

—सड़क, बिजली, पानी संबंधी बुनियादी सुविधाओं की शिकायत अधिक

वाराणसी,14 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर गुरूधाम स्थित संसदीय कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जनसुनवाई की। मंत्री ने जनसुनवाई में लोगों की लिखित समस्याओं को सुनने के साथ उसके समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिया। इस दौरान चन्दौली की गुंजा देवी ने अपनी पारिवारिक समस्या से मंत्री को अवगत कराया। इस पर राज्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी को फोन द्वारा तत्काल प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न पारिवारिक समस्याओं के साथ ही साथ सड़क, बिजली, पानी संबंधी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र अधिक रहे। शिकायती पत्रों को मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के लिए भिजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर