सड़क हादसे के घायलों के लिए मंत्री सतीश शर्मा बने मसीहा, अस्पताल पंहुचाने में की मदद

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नवनियुक्त मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह दुर्घटनला का शिकार हुए बाप बेटे को अस्पताल पंहुचाने के लिए अपना वाहन देते नजर आए। दरअसल सतीश शर्मा ने श्रीनगर एयरपोर्ट रोड़ पर एक यड़क हादसा हाेने के कुछ मिनट बाद वहां से गुजर रहे थे। घायलो को देख उन्होंने तुरंत अपना काफिला रूकवाया और घायलों को अस्पताल पंहुचाने के लिए अपना वाहन दिया। इस वीडियों में आप साफ देख सकते हैं कि सतीष शर्मा कैसे घायलों की मदद कर रहे हैं।

उनकी इस मदद की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। इससे यह समझाा जा सकता है कि सतीश शर्मा जमीन से जुड़े हुऐ नेता हैं। तभी तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी चुनाव जीता है और आज उमर अब्दुल्ला सरकार के केबिनेट मंत्री बने हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर