मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने संभाला नगर विकास एवं आवास विभाग का कार्यभार
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

पटना, 28 फरवरी (हि.स.)। मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने आज नगर विकास एवं आवास विभाग का पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री को विभाग की रूपरेखा और विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को ससमय योजनाओं को पूर्ण कराने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने और इस तरह से कार्य कराने का निर्देश दिया ताकि इसका लाभ आम आदमी को मिल सके।उन्होंने अधिकारियों से पूरे लक्ष्य और समर्पण के साथ काम करने को कहा। साथ ही, अधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करने और कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर, एमडी हाउसिंग बोर्ड -सह- अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग राजीव कुमार श्रीवास्तव, अपर सचिव श्रीमती वर्षा सिंह और अपर सचिव विजय कुमार मीणा मौजूद रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी