रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शनिवार काे बीकानेर में

बीकानेर, 7 मार्च (हि.स.)। रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शनिवार काे बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। मंत्री बिट्टू सुबह हवाई मार्ग से 9:50 पर बीकानेर पहुंचेंगे जहां शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई में भाजपा नेता रेल मंत्री का स्वागत करेंगे। उसके बाद सुबह 10:10 बजे गंगाशहर के आशीर्वाद भवन में भारतीय रेलवे में एआई और आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रभावी क्रियान्वयन व विभिन्न क्षेत्रों में इसका प्रभाव विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दाेपहर 12:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर