मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

पूर्वी चंपारण,17 जून(हि.स.)।जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरूखा मध्य पंचायत के महम्मदपुर गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान इमरान के रूप में हुई है। वह मुंबई में रहकर स्टील का काम करता था और बकरीद पर घर आया था।हत्या का आरोप उसके पड़ोसी राजिक पर लगी है। बताया गया है,कि राजिक के चाचा रागिब की सोमवार को शादी होनी थी। बारात बंजरिया प्रखंड के जनेरवा गांव में जाने वाली थी। घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं।इसी दौरान दूल्हे रागिब के भतीजे राजिक शराब के नशे में बाइक चलाते हुए गांव के एक युवक तुजार को टक्कर मार दी।

दोनों के बीच जमकर झगड़ा और हाथापाई हुई,जिसे ग्रामीणो ने बीच बचाव कर शांत करा दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद राजिक अपने अन्य साथियों के साथ पड़ोस में रहने इमरान के यहां गया।उसके घर पर तुजार को खोजते हुए लाठी-डंडों और हथियार से हमला बोल दिया। उसने तुजार और इमरान के साथ इमरान की मां नूरजहां के साथ भी मारपीट की।

इसी क्रम में इमरान के सिर पर डंडे से तेज प्रहार किया गया, जिससे उसकी सिर फटने से मौत हो गई।घटना के बाद राजिक के घर वाले मौके से फरार बताये जा रहे है,मृतक की मां के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपितो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर