
-परिजन ने जताई हत्या की आशंका
पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल (हि.स.)।जिले हरैया थाना क्षेत्र के पंटोका गांव में एक नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर में फंदे से लटका पाया गया। मृतका की पहचान शिवांगी (16) के रूप में हुई है, जो इसी वर्ष सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी थी। घटना के समय शिवांगी के माता-पिता और भाई घर पर नहीं थे। शिवांगी के भाई के स्कूल से लौटने पर जब उसने दरवाजे की घंटी बजाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद मृतका की मां भी वहां पहुंची। पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते घर में प्रवेश किया गया, जहां सीढ़ी के रेलिंग से शिवांगी का शव लटका मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे डंकन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है,कि शिवांगी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे मारकर फंदे से लटकाया गया है।
थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फारेंसिक (एसएसएल) टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव के गले पर जो निशान हैं, वे नियमित आकार के हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह आत्महत्या है या हत्या। मृतका के पिता भगवान साह शिमला में काम करते हैं, जबकि शिवांगी अपनी मां और भाई के साथ पंटोका गांव में ही रहती थी। घटना के समय मां और भाई दोनों घर पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार