कोरबा : नाबालिग व‍िद्यार्थ‍ी सड़क पर भर रहे थे फर्राटा, सात वाहन चालकों पर 14 हजार का जुर्माना

कोरबा, 27 सितंबर (हि. स.)। नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा दुपहिया वाहन चला कर स्कूल जाने और आने पर रोक के संबंध में अनेकों बार हिदायत देने के बाद भी आदत में सुधार न होने पर आज शुक्रवार को यातायात टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर के बाहर पहुंचकर सात वाहन चालकों पर 14 हजार समन शुल्क जमा कराया है। जिले में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में सख्त निर्देश दिए हैं। थाना एवं चौकी क्षेत्र में वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए चालकों द्वारा शराब या अन्य नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर भी जब्ती की कार्रवाई हो रही है।

एएसपी नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर सीतामणी के सामने यातायात की टीम ने ऐसे विद्यार्थियों पर कार्रवाई की गई जो दो पहिया वाहन चलाते हुए पहुंचे थे। उनके परिजन को मौके पर तलब किया गया। जुर्माना की कार्रवाई की गई और कई मोटरसाइकिलों को जब्‍त किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि एएसपी नेहा वर्मा ने पहले भी स्पष्ट किया है कि बच्चों के अभिभावक उन्हें स्वयं स्कूल लाना ले जाना करें। यह संभव ना हो तो अन्य वाहन की व्यवस्था करें लेकिन नाबालिग बच्चों के हाथ में वाहन चलाने के लिए बिल्कुल भी ना दें। यदि एक बार की सलाह पर आदत में सुधार नहीं आएगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने अपील की है कि अपने बच्चों और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और इसमें पुलिस प्रशासन को सहयोग दें। यह कार्रवाई उन बच्चों पर भी होगी जो सामान्य तौर पर भी दोपहिया वाहन चलाते हुए पाए जाएंगे, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को बिल्कुल भी वाहन चलाने के लिए ना दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर