
-आरोपित तीन नाबालिग भी विधि निरुद्ध
डेहरी आन सोन , 02 अप्रैल (हि.स.)। रोहतास जिले में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही चार लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने की धमकी भी दी।
नाबालिग लड़की के साथ घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद मुंह नहीं खोलने की चेतावनी देते हुए वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी दी। आरोपितों में तीन किशोर भी शामिल हैं। पुलिस प्राथमिकी कर एक युवक को गिरफ्तार कर ली है। तीन किशोरों को भी विधि निरुद्ध किया गया है।
एसपी रौशन कुमार ने आज शाम बताया कि नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने व उसका वीडियो बनाने के संबंध में पीड़िता की मां ने तीन किशोर समेत चार पर प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़ लिया गया है।
एसपी रौशन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के मामले में एक युवक 18 वर्षीय दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष तीन आरोपित नाबालिग होने के कारण उन्हें विधि निरुद्ध किया गया है। नाबालिग तीनों लड़कों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। बताया कि घटना लगभग 10 दिन पूर्व घटित हुई थी। पुलिस को घटना की जानकारी बाद में हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा