मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से प्रभावित होंगी छह ट्रेनें

- उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि बरेली-रोजा के बीच मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली छह ट्रेनें 13 अगस्त से 16 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15909 अवध-असम एक्सप्रेस 14 अगस्त को बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा होकर नहीं चलेगी। इस ट्रेन को लखनऊ से कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते लालगढ़ कर चलाया जाएगा। जिन लोगों ने इस ट्रेन से 14 अगस्त को मुरादाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद जाने के लिए टिकट बुक कराए थे। उन्हें रेलवे किराया रिफंड करेगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि 15 अगस्त को ट्रेन संख्या 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस जम्मू से दो घंटे देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 13 अगस्त को जम्मू से दो घंटे देरी से चलेगी। 13152 जम्मूतवी-हावड़ा सियालदह एक्सप्रेस 13 व 15 अगस्त को जम्मूतवी से दो घंटे देरी से चलेगी, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 13 व 15 अगस्त को लालगढ़ से दो घंटे देरी से चलेगी, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त को हावड़ा से चार घंटे देरी से चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर