मीरजापुर : प्रोजेक्ट मिलन ने फिर जोड़े रिश्तों के टूटे तार

मीरजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित प्रोजेक्ट मिलन ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। महिला परिवार परामर्श केन्द्र ने रविवार को 05 बिछड़े दम्पतियों को काउंसिलिंग के माध्यम से पुनः एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया। इन विवाहित जोड़ों के बीच विभिन्न कारणों से दूरियां आ गई थीं लेकिन काउंसिलिंग प्रक्रिया ने उनकी आपसी समझ और विश्वास को पुनः स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यवाही के दौरान प्रभारी महिला उप निरीक्षक रीता यादव, मुख्य आरक्षी ममता तिवारी और सावित्री यादव, महिला आरक्षी कविता पाल व सपना समेत सदस्यगण निर्मला राय उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर