रिवॉल्वर से गलती से चली गोली, युवक घायल

दक्षिण 24 परगना, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाना अंतर्गत उत्तर बगी इलाके में गुरुवार एक युवक अपनी ही रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गया। घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल युवक का नाम सुजय नस्कर है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर को व्यवसायी सुजय नस्कर अपने घर पर ही अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। उनके बयान के मुताबिक, सफाई के दौरान गलती से ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चल गई और उनके शरीर में जा लगी। गोली उनकी कमर के ऊपर के हिस्से में लगी।

गोली लगने के बाद परिजन उन्हें तुरंत जोका ईएसआई अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सुजय नस्कर का दावा है कि उनकी इस बंदूक का वैध लाइसेंस है। पुलिस यह जांच कर रही है कि गोली वास्तव में अकस्मात चली थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर