यमुनानगर: तालाब से मिला लापता स्क्रैप कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर, 13 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में आठ दिनों से लापता एक स्क्रैप कारोबारी का शव बीती रात बरामद हो गया। व्यासपुर खंड के गांव रामपुर कबायां निवासी 48 वर्षीय रामकरण का शव सोमवार रात गांव कोटड़ा खास के तालाब से मिला। ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए।

सूचना मिलते ही व्यासपुर थाना पुलिस के साथ-साथ सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीमें मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान रामकरण के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल भिजवा दिया है, जहां डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, रामकरण 5 जनवरी को गांव हेडवाल में रिश्तेदारी में गया था। वहां से शाम को घर लौटते समय वह लापता हो गया। काफी इंतजार के बाद परिजनों ने 6 जनवरी को व्यासपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई संभावित स्थानों पर जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। सोमवार रात करीब आठ बजे कोटड़ा खास गांव के तालाब में एक शव दिखने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रामकरण के रूप में की। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर