आठ दिन से लापता चीफ इंजीनियर का मिला शव, हत्या या आत्महत्या की उलझी गुत्थी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

शिमला, 18 मार्च (हि.स.)। पिछले आठ दिन से लापता चल रहे हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव भाखड़ा डैम के पास बरामद हुआ है। बिलासपुर जिले के शाहतलाई क्षेत्र में धनीपाखर के पास नेगी के शव मिलने से इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी ने विभागीय अधिकारियाें पर गंभीर आराेप लगाए हैं। चीफ इंजीनियर की हत्या हुई है या उन्हाेंने आत्महत्या की है।
पुलिस हर एंगल जांच कर रही है।
किन्नौर जिले के रहने वाले विमल नेगी हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चीफ़ इंजीनियर थे और वर्तमान में डेपुटेशन पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) एचपीपीसीएल में जीएम के पद पर राजधानी शिमला में तैनात थे। नेगी बीते 10 मार्च को अचानक शिमला से लापता हो गए थे। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को एक टैक्सी चालक ने जानकारी दी कि नेगी ने शिमला से घुमारवीं जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर उन्हें आखिरी बार सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। टैक्सी चालक के मुताबिक उसने विमल नेगी को घुमारवीं में उतारा था। इसके बाद वे भराड़ी-जाहू रोड की ओर जाते देखे गए थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला था। इसके बाद भाखड़ा डैम के पास उनका शव बरामद हुआ। शव के पास से मिले एक पहचानपत्र से उनकी शिनाख्त हुई।
पुलिस के अनुसार विमल नेगी की पत्नी ने बताया था कि वे काफी समय से मानसिक तनाव में थे। पत्नी ने दावा किया कि उनके पति को उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वे बेहद परेशान थे। साथ ही उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद उन्हें चिकित्सा अवकाश नहीं दिया जा रहा था। विमल नेगी के लापता होने के बाद उनके पैतृक गांव कटगांव में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आए और एचपीपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मामले की जांच की मांग की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। वहीं परिजनों ने नेगी की खोज में मदद के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। इसके अलावा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
अब जब विमल नेगी का शव बरामद हो चुका है तो यह सवाल उठ रहा है कि उनकी मौत हत्या हुई या उन्हाेंने आत्महत्या की? पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बिलासपुर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा