जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सुशीलपुरा नाले में गुरुवार को एक दस वर्षीय बच्चे का शव मिला। यह बच्चा बुधवार शाम को लापता हो गया था। सोडाला थाना पुलिस बच्चे को बुधवार देर रात से खोज रही थी। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच में सामने आया कि खेलने के दौरान पांव फिसलने से बच्चा नाले में गिर गया था।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मूलतः यूपी निवासी बंटी फकीर अपने परिवार के साथ राजीव नगर में रहकर ई रिक्शा चलाता है। उसकी पत्नी कचरा बीनने के साथ घरों में काम करती है। बंटी के तीन बच्चे है। तीनों को साथ लेकर पत्नी रोजाना काम पर जाती थी। बुधवार को वह बच्चों के साथ वेलकम कॉलोनी पंचवटी इलाके में में काम करने गई थी। काम करने के दौरान बच्चे वहीं खेल रहे थे। शाम को जब उसने बच्चों को ढूंढा तो वह दस वर्षीय शाहिद नहीं मिला। बच्चे के लापता होने पर माता-पिता रात करीब डेढ़ बजे सोडाला थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पुलिस ने बच्चों के खेलने वाले स्थान पर सर्च अभियान चलाया। इस पर लापता बच्चे की चप्पल नाले के पास मिली। इस पर एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम बच्चे की खोज में नाले में उतर गई। इस पर बच्चे का शव नाले में मिल गया। बच्चे के शव को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव निकालने के बाद जब बच्चे को लेकर बातचीत की जा रही थी तभी साथ खेल रहे एक बच्चे ने बताया कि शाहिद का खेलने के दौरान पांव फिसल गया था और वह नाले में गिर गया था। डर के चलते बच्चों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। बच्चे की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। बच्चे के शव पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश