लापता नाबालिग कश्मीरी गेट बस अड्डे से मिली

नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के कापसहेड़ा इलाके से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर खोज निकाला। नाबालिग बिना बताए उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार कापसहेड़ा थाने में परिजनों ने 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की गुमशुदगी की सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल एक टीम लापता की तलाश में लगाई गई। लापता बच्ची का पता लगाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह व एसआई शिल्पी की टीम ने लापता बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। इसके अलावा सभी आरडब्ल्यूए ग्रुप में बच्ची की फोटो साझा की गई। लापता बच्ची का पता लगाने के लिए तकनीकी और मैनुअल दोनों तरीके अपनाए गए। इस दौरान पुलिस ने कश्मीरी गेट बस अड्डे से लापता को बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि परिजनों को बिना बताए वह कासगंज (उप्र) में अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लापता बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर