जानीपुर पुलिस स्टेशन द्वारा लापता महिला को उसके परिवार से सफलतापूर्वक मिलाया
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और गुमशुदा व्यक्तियों के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हुए जानीपुर पुलिस स्टेशन ने एक लापता महिला को उसके परिवार से सफलतापूर्वक मिलाया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट जानीपुर पुलिस स्टेशन में दिनांक 09.08.2025 को डीडीआर संख्या 19 के तहत दर्ज की गई थी और पंजीकरण के तुरंत बाद प्रयास शुरू किए गए। टीमों ने गहन जमीनी खोज, तकनीकी निगरानी और सामुदायिक संपर्क अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप लापता महिला का सुरक्षित पता लगा लिया गया।
इसके बाद उपरोक्त लापता महिला (नाम गुप्त रखा गया है) निवासी जम्मू का पता लगाया गया और उसके अनुसार आज की डीडीआर संख्या 07 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट को बंद कर दिया गया और सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उक्त महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



