बीकानेर में ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के तहत पौधारोपण अभियान प्रारंभ
- Admin Admin
- May 06, 2025
बीकानेर, 6 मई (हि.स.)। सरकार ने मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौधे वितरित कर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान की शुरुआत बीकानेर जिले में भी कर दी गई है।
उप वन संरक्षक लखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन का उद्देश्य राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करना है। इसके साथ ही कृषि वानिकी को बढ़ावा देना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना तथा वर्ष 2070 तक राज्य को कार्बन तटस्थता (कार्बन न्यूट्रल) की स्थिति तक पहुंचाना भी इस योजना के प्रमुख उद्देश्य हैं। मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, सतत निगरानी और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की 30 नर्सरियों में वर्तमान में 30.937 लाख पौधे उपलब्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागवार पौध वितरण और रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन से जुड़े सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे 10 मई तक वृक्षारोपण स्थलों का चयन कर ‘हरियालो राजस्थान’ मोबाइल एप पर विवरण अपलोड करें।
लखन सिंह ने बताया कि सभी विभागों को अपने क्षेत्राधिकार में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन गंभीरता से करना होगा। प्रत्येक चयनित स्थल के लिए विभाग का एक स्थायी कर्मचारी ‘वृक्षस्थल प्रभारी’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा। कार्य स्थल के चयन में पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग, दीवार, या बाड़बंदी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा पौधों के संरक्षण, सिंचाई और निगरानी की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी, जिसकी पुष्टि संबंधित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उप वन संरक्षक ने यह भी बताया कि उपखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स स्थानीय मांग, संस्कृति, परंपराएं और भौगोलिक व जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त पौध प्रजातियों का चयन करेगी। ‘एक जिला–एक प्रजाति’ मुहिम के तहत जिले के पंच गौरव के अंतर्गत चयनित प्रजाति को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, तकनीकी व वित्तीय आवश्यकताओं तथा उपलब्ध संसाधनों का आंकलन कर एक वार्षिक सूक्ष्म नियोजन योजना तैयार की जाएगी, जिसे जिला स्तरीय टास्क फोर्स से अनुमोदित कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



