घरेलू गैस सिलेंडर्स के व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग करने वालों की धरपकड़ जारी

बीकानेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त और प्रभावी कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और राहुल गुलानी द्वारा तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई।

जयपुर रोड स्थित श्रीश्याम होटल एंड रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाया गया। मौके पर सुमेर सिंह पुत्र भूरसिंह से चार सिलेंडर जब्त किए गए। इसी क्षेत्र में करणी कृपा होटल पर भी इसी प्रकार के दुरुपयोग की पुष्टि हुई, जहां शिवपाल सिंह पुत्र जेठू सिंह से चार सिलेंडर बरामद किए गए।

इसके अतिरिक्त रायसर ग्राम में श्रीश्याम सफारी पॉइंट के पास सुर्जन सिंह पुत्र जगमाल सिंह को घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा गया, जहां से छह सिलेंडर जब्त किए गए। इन तीनों कार्रवाईयों में कुल 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिन्हें जश्मान एचपी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन मामलों में एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है। अतः संबंधित प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर