
रांची, 31 मई (हि.स.)। डोरंडा थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के समीप मिक्सर मशीन वाहन ने शनिवार शाम लगभग पांच बजे एक स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस घटना में दो लोग पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। मेकॉन की तरफ से आ रही मिक्सर मशीन ट्रक ने टर्निंग पर गाड़ी मोड़ते समय एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। घायल की पहचान दुर्गा महतो और पत्नी रेणुका देवी के रुप में की गयी है। रेणुका का एक पैर बुरी तरह से अलग हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे