माधव सेवा आश्रम में खिचड़ी भोज का आयोजन, विधायक ने की सहभागिता
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
लखनऊ, 19 जनवरी (हि.स.)। भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित 'माधव सेवा आश्रम' परिसर में मकर संक्रांति उत्सव मनाते हुए खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। विधायक राजेश्वर सिंह सहित शहर के गणमान्य लोग खिचड़ी भोज में सहभागी बने।
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते, तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये के सूत्र को बताते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि माधव सेवा आश्रम से जुड़े हुए बड़ी संख्या में लोग सेवा कार्य करते हैं। जिसकी उन्हें पूरी जानकारी है। उनकी भी इच्छा है कि इस कार्य में जो भी सहयोग हो सकेगा, उसे वह करेंगे।
इस दौरान सेवा समर्पण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत वनवासी छात्रों के लिए अन्नदान का भी आयोजन हुआ। इसमें खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए लोगों ने भी अपना सहयोग अथवा सहयोग राशि दिया। कार्यक्रम के दौरान माधव सेवा आश्रम के संयोजक शरद जैन, गौ सेवा के विभाग संयोजक शरद, प्रभारी दुर्गेश, पी.के. मिश्रा, जितेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र तिवारी, शंकरी सिंह, शिव विरंची दुबे, पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र