कृषि उत्पादों को देश-विदेश में बिक्री करने में मदद करेगी गुजकोमासोल
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

• गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान यूनिवर्सिटी ने गुजकोमासोल के साथ किया एमओयू किया
गांधीनगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात में प्राकृतिक कृषि मिशन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड गुजकोमासोल और गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू किया गया। इससे किसानों को उनके
प्राकृतिक खेती के कृषि उत्पादों को देश-विदेश में बिक्री करने में मदद मिलेगी।
शुक्रवार काे राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गुजकोमासोल और गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान यूनिवर्सिटी, हालोल के शिक्षण, संशोधन और विस्तरण विभाग की ओर से यह एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। इससे गुजरात के ज्यादा से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती अपनाने, गुजकोमासोल के माध्यम से प्राकृतिक कृषि उत्पादों की देश-विदेश में बिक्री करने, किसानों को ज्यादा से ज्यादा दाम दिलाने आदि में मदद मिलेगी। इस अवसर पर गुजकोमासोल के चेयरमेन दिलीपभाई संघाणी, उपाध्यक्ष बिपिनभाई गोता और गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सीके टिम्बड़िया उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान यूनिवर्सिटी राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में प्राकृतिक कृषि संबंधी रिसर्च एवं एज्युकेशन में बहुत योगदान दे रही है। अब इस यूनिवर्सिटी के सहयोग से गुजकोमासोल के माध्यम से राज्य के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को ज्यादा लाभ मिल सकेगा।
दरअसल, गुजकोमासोल गुजरात के 40 लाख किसानों से बनी एक संस्था है, अपने स्टोर से किसानों के खेत से उनके उत्पाद खरीदकर लोगों को किफायती दामों में बेचता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय