जेकेएससीसी और लीड के बीच एमओयू हस्ताक्षरित, जम्मू-कश्मीर में खेल के ज़रिये सतत विकास की ओर कदम

जेकेएससीसी और लीड के बीच एमओयू हस्ताक्षरित, जम्मू-कश्मीर में खेल के ज़रिये सतत विकास की ओर कदम


जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर राज्य खेल परिषद (जेकेएससीसी) और लीड (लद्दाख जम्मू-कश्मीर इकनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट डायलॉग) ने शनिवार को लीड कार्यालय, जम्मू में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य खेलों को क्षेत्रीय विकास, युवा सशक्तिकरण और सतत आर्थिक प्रगति का आधार बनाना है। यह एमओयू जेकेएससीसी की सचिव नुज़हत गुल और लीड के बोर्ड सदस्य राजेश गुप्ता द्वारा लीड राज्य संयोजक हरिंदर गुप्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया।

इस अवसर पर हरिंदर गुप्ता ने कहा कि, खेल आज वैश्विक स्तर पर न केवल राष्ट्रीय गौरव, बल्कि रोजगार सृजन, पर्यटन, मीडिया, वेलनेस सेवाओं, और मर्चेंडाइजिंग जैसे क्षेत्रों के ज़रिये जीडीपी में अहम योगदान दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी इस संभावना का दोहन किया जाएगा। नुज़हत गुल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य खेल परिषद सिर्फ बुनियादी ढांचे तक सीमित न रहकर एक समग्र खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। राजेश गुप्ता ने जन-नागरिक सहभागिता की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में समावेशी और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

   

सम्बंधित खबर