हिसार : आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन व गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के बीच एमओयू साइन
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

विद्यार्थियों को उद्योग से जुड़ी जानकारी व स्किल्स से लैस कर ग्लोबल अवसरों
के लिए तैयार करना मकसद
हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन और यहां के गुरु गोरखनाथ
जी राजकीय महाविद्यालय के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया
है। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्किल्ड वर्कशॉप्स, करियर काउंसलिंग,
जॉब फेयर, करियर गाइडेंस, मॉक इंटरव्यू सेशंस और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की जानकारी
देकर उनके करियर को एक नई दिशा देना है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने कहा कि छात्रों के
लिए प्रैक्टिकल एक्सपोज़र बेहद आवश्यक है, और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें
बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। आईईसीएस के निदेशक पियूष जैन ने कहा कि हमें इस कॉलेज के साथ ट्रेनिंग और वर्कशॉप
शुरू करने की खुशी है और हम सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को एडवांस कंप्यूटर स्किल्स
में प्रशिक्षित किया जाए। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि
हम दोनों मिलकर छात्रों को इंडस्ट्री-बेस्ड स्किल्स में प्रशिक्षित करने के लिए तैयार
हैं। आईईसीएस से जुड़कर हमें खुशी हो रही है और हम छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपोज़र
देना सुनिश्चित करेंगे। आईटी प्रोफेशनल रजत नागपाल ने कहा कि हम इस ट्रेनिंग और वर्कशॉप
के माध्यम से छात्रों के करियर ग्रोथ में निश्चित रूप से बदलाव लाएंगे। यह साझेदारी
छात्रों को न केवल ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना
करने के लिए भी तैयार करेगी। इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार (संयोजक, आईक्यूएस), डॉ. राजपाल,
डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. वीनू मेहता, डॉ. सुदेश रानी और डॉ. प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर