जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। मोबाइल के साथ ही चार्जिंग केबल, चार्जर और ईयर फोन भी मिले हैं। इन्हें जब्त कर लिया गया है। मोबाइल मिलने की घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। पूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

लालकोठी थानाधिकारी बन्नालाल ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी की रिपोर्ट पर थाने में प्रिजनर्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। थानाधिकारी बन्नालाल ने कहा कि जेल प्रहरी राजवीर सिंह ने इस घटना को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि पांच मई की रात को गश्त के दौरान मोबाइल, चार्जर, चार्जिंग केबल और ईयर फोन मिले हैं।इन्हें जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जेल कर्मचारियों को गश्त के दौरान चार सफेद रंग की डाटा केबल, एक काले रंग की डाटा केबल, दो नग ईयर फोन, तीन सफेद रंग के चार्जर और एक मोबाइल (बैटरी सहित) मिले है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर