मुख्यमंत्री ने नाै मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
उधमसिंह नगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को निजी आवास, नगला तराई खटीमा से नौ मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन, हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी और ममता संगठन के यह प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक होगी। जनता को इन स्वास्थ्य सुविधाओ का अधिक से अधिक लाभ होगा। हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर आठ मोबाइल यूनिट दी गई हैं, उनमें से चार मोबाइल यूनिट जनपद उधम सिंह नगर और चार मोबाइल यूनिट जनपद नैनीताल में स्वास्थ सेवाएं देंगी।
हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी के निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के चार जनपद और उधमसिंह नगर के गदरपुर एवं किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में संचालित सचल चिकित्सा वाहन में डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, काउन्सलर के माध्यम से परामर्श, जांच उपचार करने के लिए प्रारम्भ की गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



