उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी के बाद जेल में तलाशी में मिला मोबाइल
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार रात को सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान एक एक कीपेड़ मोबाइल मिला। इस मामले में कार्यालय अधीक्षक ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार मोबाइल मिलने की घटनाओं के चलते 28 मार्च को जेल में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान वार्ड नम्बर-3 में मंदिर के पास एक कीपेड़ मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल को जब्त कर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी निकालना शुरू कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश