
सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को आपातकालीन परिस्थितियों से
निपटने के लिए ऑपरेशन अभ्यास के तहत व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास
का नेतृत्व उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने किया। बुधवार सायं 4 बजे लघु सचिवालय में सायरन
बजते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को सुरक्षित
स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई की गई।
मॉक ड्रिल के दौरान सर्च ऑपरेशन, घायलों को प्राथमिक उपचार
व अस्पताल तक पहुंचाना, और आगजनी की स्थिति में अग्निशमन टीम की सक्रियता का परीक्षण
किया गया। प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, सिविल डिफेंस और अन्य विभागों की टीमों ने समन्वित
रूप से कार्य किया।
यह अभ्यास लघु सचिवालय, कच्चे क्वार्टर, रेलवे स्टेशन, अशोका
यूनिवर्सिटी, गोहाना, गन्नौर और खरखौदा उपमंडल कार्यालयों पर किया गया। सभी स्थानों
पर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहे। उपायुक्त ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य एयर रेड वॉर्निंग
सिस्टम, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली तथा ब्लैकआउट जैसी स्थिति में बरती जाने वाली
सावधानियों की समीक्षा करना रहा।
मॉक ड्रिल के बाद समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों
को तैयारियों में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आपदा से निपटने के संसाधनों
की नियमित जांच, सभी भवनों पर सायरन लगाने, वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देने और रेडक्रॉस
के माध्यम से चिकित्सा प्रशिक्षण की योजना बनाने पर बल दिया। इसके अलावा सभी उपमंडलों
में वायरलेस सिस्टम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। सोनीपत लघु सचिवालय में डीसीपी
कुशल सिंह, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, नगराधीश डॉ अनमोल, शुगर मिल गोहाना एमडी
अंकिता वर्मा, रेलवे स्टेशन पर एसडीएम सुभाष चंद्र, कच्चे क्वार्टर में नगर निगम आयुक्त
हर्षित कुमार, गोहाना में एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, अशोका यूनिवर्सिटी में शुगर मिल
सोनीपत के एमडी अमित कुमार, खरखोदा में एसडीएम डॉ निर्मल नागर, गन्नौर में एसडीएम प्रवेश
कादियान, सिविल अस्पताल में डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार तथा एसीपी राजपाल व राहुल देव
आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना