
धमतरी, 7 जून (हि.स.)। महानिदेशक नगर सेना, अग्निशमन, आपातकालीन सेवा एवं एसडीआरएफ के निर्देशानुसार जिले में धमतरी बाढ़ बचाव टीम द्वारा गंगरेल बांध में बाढ़ आपदा रेस्क्यू संबंधी माकड्रिल किया गया। इस दौरान बाढ़ संबंधी सभी उपकरणों को चालू कर देखा गया और जिले में उपलब्ध दो मोटर बोट को टेस्ट किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, जिला सेनानी शोभा ठाकुर सहित जिला बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित थे। मालूम हो कि बांध क्षेत्र मेें पानी का स्तर बढ़ने से कई बार विपरीत स्थित बन जाती है, ऐसी स्थिति से निबटन के लिए हर साल जिला प्रशासन अपनी तैयारी करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा