जींद रेलवे जंक्शन पर आतंकी हमला, एचपी गैस प्लांट में लगी आग
- Admin Admin
- May 07, 2025
जिले में पांच स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल
जींद, 7 मई (हि.स.)। जींद में पांच जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें किसी भी तरह की एमरजेंसी स्थिति से निपटने को लेकर अभ्यास किया गया। वीटा प्लांट, एचपी प्लांट, खटकड़ पावर ग्रिड, रेलवे जंक्शन और सफीदों मिनी सचिवालय में मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।
बुधवार शाम को मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे जंक्शन पर आतंकवादी हमला दिखाया गया। इसमें जंक्शन पर मौजूद महिला समेत पांच यात्री घायल हो गए। रेलवे पुलिस, हरियाणा पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को पकड़ लिया और इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान तालमेल की कमी देखने को मिली। रेलवे जंक्शन पर मॉक ड्रिल शुरू करने को न तो किसी तरह का सायरन बजाया गया और तालमेल की कमी के कारण अभ्यास भी दो बार करना पड़ा। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मॉक ड्रिल के प्रति गंभीर नहीं दिखे। मॉक ड्रिल के दौरान एक एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड और 80 से 90 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इसके अलावा एचपी प्लांट, वीटा प्लांट, खटकड़ पावर ग्रिड और सफीदों लघु सचिवालय में भी मॉक ड्रिल हुई। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर यहां मॉक ड्रिल हुई हैं। उनके साथ एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान रिलीफ एरिया, कंट्रोल रूम के अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयंत्र स्थापित किये गए थे।
डीसी ने की ये अपील :
अगर आपको हवाई हमले के सायरन या घोषणाएं सुनाई दे तो यह एक अभ्यास है तो घबराएं नहीं।
- पुलिस, स्कूल अधिकारियों, या बिल्डिंग सुरक्षा या किसी अन्य सरकारी प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें
- तुरंत सुरक्षित क्षेत्र में इकट्ठा हों।
- ब्लैकआउट के दौरान घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें। जहां हैं वहीं रहें और इधर-उधर न जाएं।
- खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल न करें।
- मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/पैनल से ढकें।
-व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी न फैलाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



