मॉडल एकता तिवारी को पाकिस्तानी नंबर से आया संदिग्ध संदेश, जांच में जुटी एजेंसियां

जौनपुर, 22 मई (हि.स.)। मॉडल एकता तिवारी को पाकिस्तानी नंबर से वाट्सएप पर संदिग्ध संदेश मिला है। एकता ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले दो आतंकियों की पहचान की थी।

गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए एकता ने बताया कि बुधवार सुबह 8:27 बजे मोबाइल पर 92-3419798165 नंबर से 'हाय' लिखा संदेश आया। एकता ने आधे घंटे बाद 'हैलो' लिखकर जवाब दिया। नंबर का कंट्री कोड देखते ही उन्होंने एनआईए को सूचित किया।

13 अप्रैल को एकता 20 लोगों के समूह के साथ श्रीनगर गई थीं। वहां उनकी मुलाकात दो आतंकियों से हुई थी, जो घोड़े वाले के रूप में मिले थे। आतंकी हमले के बाद जारी स्कैच से एकता ने इन दोनों की पहचान की थी। एनआईए ने एकता को एक अधिकारी का नंबर दिया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा था। एकता की ओर से भेजे गए स्क्रीनशॉट के आधार पर एनआईए जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली है।

आईबी और एनआईए पहले से ही एकता के संपर्क में हैं। दोनों एजेंसियों ने घटनाक्रम की जानकारी के साथ लोकेशन और संदिग्धों की फोटो मांगी थी। इस नए घटनाक्रम के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच को और तेज कर दिया है। वहीं एकता ने बताया कि मेरे वाट्सएप पर पाकिस्तान नम्बर से हैलो का मैसेज आया, जिसको देखकर मैं घबरा गई और इसकी जानकारी तत्काल एनआईए व लोकल पुलिस को दी। देर शाम पहुंची पुलिस ने मुझसे उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया। जिस नम्बर से मैसेज आया था उसे भी दर्ज किया। साथ ही मुझे सतर्क रहने की हिदायत दिया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर