आदर्श आचार संहिता लागू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश

गुप्तकाशी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा उप-निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने उप-चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालय अध्यक्षों, नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल, जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी परिस्थिति में बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर न जाएं। बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर