मोदी सरकार ने छोटे व्यवसायों को समर्थन देने बढ़ावा देने के लिए उपाय लागू किए - तरुण चुघ
- Neha Gupta
- Apr 07, 2025


जम्मू, 7 अप्रैल । तरुण चुघ ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में छोटे व्यवसायों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए कई पहल लागू की हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ रेहारी कॉलोनी जम्मू में एडी स्टेशनरी नामक एक दुकान का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मालिक संजय खन्ना और परिवार के सदस्य राखी खन्ना, अनमोल खन्ना, दृष्टि खाना मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने दुकान के पीछे के प्रयासों की सराहना की और इसकी भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।