मोदी सरकार की पहलों ने समाज के जीवन को बदला : भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में जम्मू और कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने 2014 से सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से मोदी सरकार की व्यापक पहलों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन योजनाओं ने ग्रामीण किसानों, शहरी उद्यमियों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों सहित समाज के विभिन्न वर्गों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है जिससे बिना किसी भेदभाव के विकास सुनिश्चित हुआ है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने उनसे मोदी सरकार के तहत शुरू किए गए कल्याणकारी उपायों के बारे में नागरिकों को शिक्षित करने का आग्रह किया। प्रमुख कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा पीएम-किसान जैसी योजनाएं किसानों को प्रत्यक्ष आय सहायता प्रदान करती हैं जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) फसल बीमा प्रदान करती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी पहलों ने ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार किया है, बाजार तक पहुंच और आजीविका के अवसरों को बढ़ाया है।

अन्य परिवर्तनकारी कार्यक्रमों में जन धन योजना शामिल है जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देती है। स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत और घरों में एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए उज्ज्वला योजना है।

शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी महिला-केंद्रित पहलों के महत्व पर भी ध्यान दिया जो शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देती है और कौशल भारत और डिजिटल इंडिया जैसी युवा-उन्मुख योजनाएं जो युवाओं को प्रतिस्पर्धी कौशल और तकनीकी विशेषज्ञता से लैस करती हैं।

भाजपा महासचिव अशोक कौल ने पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा की और इस बात पर जोर देते हुए कि मोदी की नीतियां सामाजिक-आर्थिक विभाजन को पाटकर और नागरिकों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत (आत्मनिर्भर भारत) के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। महासचिव और विधायक डॉ. देविंदर कुमार मन्याल द्वारा आयोजित बैठक में महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता, मुख्यालय प्रभारी प्रिया सेठी, सभी प्रकोष्ठ प्रभारी रालेश महाजन और वरिष्ठ नेता मुनीश शर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर