मोदी सरकार ने सिख समुदाय को सच्चा सम्मान दिया- सत शर्मा
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू 07 फरवरी (हि.स.)। सभी वर्गों और समुदायों का ख्याल रखने और उनके धर्म और आस्था के प्रति सम्मान देने की नरेंद्र मोदी सरकार की नीति से प्रेरित होकर आधा दर्जन युवा अधिवक्ता जिनमें ज्यादातर सिख हैं भाजपा में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा ने पार्टी नेताओं बलबीर राम रतन, डॉ. प्रदीप महोत्रा, एस. अमरीक सिंह, के.एल. शर्मा, अभय महाजन, डॉ. हरि दत्त शर्मा, इशांत महाजन और के.के.डिगरा की मौजूदगी में उनका पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर सत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने सिख समुदाय के सम्मान के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं जो समय-समय पर देश के लिए उनके अतुल्य योगदान को मान्यता देते हैं।
सत शर्मा ने विस्तार से बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सम्मानजनक तरीके से भारत लाना है। अफगानिस्तान में संकट के बीच मोदी सरकार ने पवित्र ग्रंथों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की उन्हें अत्यंत सम्मान के साथ माना और उन्हें विशेष विमान के माध्यम से वापस लाया। इस कार्य ने दुनिया भर में सिख धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। सत शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के चार बहादुर बेटों जिन्होंने अपने विश्वास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी की याद में वीर बल दिवस घोषित करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह मान्यता सुनिश्चित करती है कि आने वाली पीढ़ियां उनके अद्वितीय साहस और भक्ति को याद रखें। सत शर्मा ने कहा एक अन्य प्रमुख पहल करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन था जिसने सिखों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया जिससे उन्हें कॉरिडोर के माध्यम से बिना वीजा के पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति मिली। उन्होंने राष्ट्र निर्माण की अपनी यात्रा में भाजपा का हिस्सा बनने के लिए विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए श्री अमरीक सिंह के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए अमरीक सिंह ने कहा कि पूरे यूटी में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गति को बहुत बारीकी से देख रहे हैं। लोग मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना कर रहे हैं जिससे हर नागरिक को लाभ मिला है चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का हो। इस अवसर पर एडवोकेट जसमीत सिंह सैनी, अनमोल सिंह सैनी, हरप्रीत सिंह, विनय कुमार शर्मा सहित कई लोग भाजपा में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी