पाकिस्तान के साथ हालात पर विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार: प्रतिभा सिंह
- Admin Admin
- May 12, 2025

शिमला, 12 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के किसी भी कठोर निर्णय में पूरा देश उसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस लड़ाई में किसी भी बाहरी दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है।
प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह संसद का विशेष सत्र बुलाकर पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम और मौजूदा हालात की पूरी जानकारी देश को दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आग्रह पर विचार करते हुए सरकार को संसद के माध्यम से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि निर्दाेष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख चाहता है और शहीद हुए जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा