मोदी के जनसभा को सफल बनाने के लिए बगहा विधायक जनता को आमंत्रण देने में लगे
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

पश्चिम चम्पारण(बगहा),23अप्रैल(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी गुरुवार को बिहार के मधुबनी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा के तरफ से लगातार बैठकों का दौर शुरू है। इस क्रम में बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह को दरभंगा नगर विधानसभा अंतर्गत दरभंगा शहर की जिम्मेवारी दी गयी है। इसलिए बगहा विधायक राम सिंह तीन दिन के प्रवास पर रहकर लगातार कार्यकर्तओं के साथ बैठक पर बैठक कर रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी बगहा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रितु जयसवाल ने दी है।
उन्होंने बताया है कि भाजपा विधायक राम सिंह दरभंगा शहर के दक्षिणी मंडल में शक्तिकेन्द्र संख्या-12, बूथ संख्या 61 पर कार्यकर्ता बंधुओं के साथ बैठक में शामिल हुए। शक्तिकेन्द्र-3 पर बेलाशंकर में, लहेरियासराय में साथ हीं उन्होंने दरभंगा शहर के बेलाशंकर बाजार में व्यवसायी बंधुओं एवं आम जनता को आमंत्रण पत्र देकर जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । आज उन्होंने दरभंगा शहर के मिर्जापुर एवं वार्ड नं-18 एवं राम चौक शक्ति केन्द्र-13 , दोनार, सुंदरपुर एवं रुहेलागंज में जनसभा के तैयारियों के निमित बैठक किया। रामपुर बाजार में व्यवसायी वर्ग एवं आमजन को आमंत्रण पत्र देकर जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि लोगों में जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा में जाने एवं उनको सुनने की अलग हीं उत्सुकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी