अंतरंग पलों की तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर युवती से ऐंठे रुपए और गहने
- Admin Admin
- Feb 07, 2025

हुगली, 07 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली के सिंगूर में एक युवती की अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उससे पैसे और सोने के गहने हथियाने का आरोप एक युवक पर लगा है। युवक ने युवती को धमकी देकर कथित रूप से उससे पहले 50 हजार और फिर करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण हथिया लिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक का घर सिंगूर में है जबकि युवती का घर जंगीपाड़ा में है। युवक दुबई में सोने-चांदी का काम कर रहा था और युवती से उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद उनका रिश्ता बढ़ता गया।
युवती का आरोप है कि युवक ने उसकी अंतरंग तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी। युवक ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि युवती ने उसे फंसाया है।
हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी ने बताया कि युवती ने युवक को तारकेश्वर के पियासरा इलाके में मिलने के लिए बुलाया, जहां दोनों में बहस हुई जो इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और उसी दिन चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय