रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक महासंघ (मेधा डेयरी) और इंडियन डेयरी एसोसिएशन ईस्टर्न ज़ोन (झारखंड चैप्टर) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट परिसर में श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन की 104वीं जयंती राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कुरियन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
इस अवसर पर मेधा डेयरी के महाप्रबंधक पवन कुमार मरवाह ने कहा कि डॉ कुरियन ने भारत में सहकारिता आधारित दुग्ध क्रांति के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का मॉडल दिया, जिसे मेधा डेयरी आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि झारखंड के लगभग 60 हजार सीमांत किसान प्रतिदिन मेधा डेयरी को दूध उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे हजारों ग्रामीण परिवारों को स्थायी आय का स्रोत मिला है।
कार्यक्रम में झारखंड दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक जयदेव बिस्वास, आईडीए दक्षिण प्रक्षेत्र के सचिव बालकृष्ण रेड्डी, आईडीए पूर्वी प्रक्षेत्र के उपाध्यक्ष मिल्टन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



