ठाणे सिविल में रजोनिवृति बाद , चिकित्सा हेतू मेनोपॉज क्लीनिक शुरू
- Admin Admin
- Jan 14, 2026

मुंबई,14 जनवरी ( हि.स.) । मेनोपॉज़ एक महिला की ज़िंदगी का एक ज़रूरी लेकिन अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाने वाली स्थिति है। इस दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव, मानसिक परेशानी और बीमारियों की शुरुआत पर समाज में ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था। ठाणे सिविल अस्पताल के सर्जन डॉ कैलाश पवार ने आज बताया कि लेकिन, अब इस कमी को पूरा करने के लिए, महाराष्ट्र सरकार की पहल पर ठाणे सिविल हॉस्पिटल में एक मेनोपॉज़ क्लिनिक शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं में गिरते स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
यह स्पेशल क्लिनिक मेनोपॉज़ के दौरान महिलाओं को होने वाली अलग-अलग समस्याओं पर एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा गाइडेंस, काउंसलिंग और इलाज देगा। हर बुधवार, यह क्लिनिक सिर्फ़ महिलाओं के लिए खुला रहेगा, और महिलाओं को एक आज़ाद और सुरक्षित माहौल में हेल्थकेयर मिलेगी। इस क्लिनिक का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने किया। इस मौके पर रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. मृणाली राहुद, डॉ. शीतल कासट, डॉ. अर्चना पवार, डॉ. शुभांगी अंबाडेकर और दूसरे जाने-माने लोग मौजूद थे।
मेनोपॉज़ के दौरान हार्मोन में बदलाव के कारण महिलाओं को नींद न आना, चिड़चिड़ापन, एंग्जायटी, डिप्रेशन, याददाश्त जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नुकसान, जोड़ों का दर्द, ऑस्टियोपोरोसिस और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ना। इन सभी मामलों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और इस कमरे में सही इलाज के तरीके बताए जाएंगे।
इस कमरे में गाइनेकोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और काउंसलर की मदद मिलेगी, और ज़रूरी टेस्ट, दवा और लाइफस्टाइल की सलाह दी जाएगी। यह सर्विस खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाली और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए बहुत काम आएगी।
ठाणे जिला सिविल अस्पताल के सर्जन डॉ कैलाश पवार का कहना है कि इस पहल के पीछे मुख्य मकसद महिलाओं की हेल्थ के बारे में जागरूकता पैदा करना, उम्र के साथ होने वाले नैचुरल बदलावों की जल्दी पहचान करना और इलाज की क्वालिटी को बेहतर बनाना है। महिलाओं को बिना किसी झिझक के इस मेनोपॉज रूम का फायदा उठाना चाहिए,
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



