प्रदेश में मानसून की दस्तक, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आपदा प्राधिकरण सतर्क

देहरादून, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राज्य आपदा प्राधिकरण ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

राजधानी देहरादून में सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। इससे मौसम में ठंडक घुली है, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है। कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।वहीं, पौड़ी और टिहरी जिलों में अभी बारिश नहीं हुई है, लेकिन उमस भरे मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है। इन इलाकों में बादलों के बीच हल्की धूप भी नजर आ रही है, जिससे वातावरण और अधिक भारी हो गया है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर