जयपुर, 30 जून (हि.स.)। राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में तेज बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम बुलेटिन के अनुसार अजमेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। राज्य में एक से 29 जून तक सामान्य से 156 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जिससे कई क्षेत्रों में पानी भराव और जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटे की बात करें तो माउंट आबू में सबसे अधिक 43 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, डूंगरपुर में 34.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 18.6 मिमी, पिलानी में 16.2 मिमी, जालोर में 13.5 मिमी, डबोक में 7.7 मिमी और अलवर में 3.2 मिमी बारिश हुई।
जयपुर मौसम केंद्र ने दाे जुलाई से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही अगले चार दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जालोर, पाली, सिरोही में पहले ही झमाझम बारिश हो चुकी है, जबकि जयपुर में सोमवार सुबह तक उमस बनी रही और बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिजली के उपकरणों से दूरी बनाएं और खेत या खुले स्थानों में जाने से बचें। प्रशासन को भी सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



