(अपडेट) राजस्थान में समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून, कई जिलों में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। राजस्थान में इस बार मानसून के समय से पहले (25 जून से पूर्व) प्रवेश करने की संभावना प्रबल हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की मानसून शाखा जो 26 मई से मुंबई के पास रुकी हुई थी, 16 जून से सक्रिय हो गई है। मात्र दो दिनों में मानसून गुजरात के अधिकांश हिस्से और मध्य प्रदेश के आधे क्षेत्र को कवर कर चुका है। अब यह राजस्थान की सीमा तक पहुंच गया है और सप्ताह के भीतर उदयपुर और कोटा संभाग में प्रवेश कर सकता है।

इसी बीच मंगलवार को करौली जिले के नादौती उपखंड के धौलेटा गांव में आंधी के दौरान 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरेलू सप्लाई लाइन पर गिर गया। इससे कोली मोहल्ले में कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया, जिससे लोहे के पलंग पर सो रहे सात लोग झुलस गए। इनमें चार की हालत गंभीर है।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को प्री-मानसून बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर, अलवर, सीकर, डूंगरपुर और दौसा सहित कई जिलों में रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सीकर में दोपहर 12 बजे तेज बारिश शुरू हुई, वहीं नवलगढ़ रोड पर तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे आवागमन बाधित रहा। जयपुर की चौमूं पुलिया स्थित एलिवेटेड रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई। डूंगरपुर, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, हनुमानगढ़ के टिब्बी और तलवाड़ा क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश से गलियों और नालियों में पानी भर गया। डूंगरपुर में लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 39.2 डिग्री रहा, जबकि सिरोही, अलवर और कोटा में यह 33 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। ह्यूमिडिटी का स्तर जयपुर में 75 प्रतिशत, अलवर में 95, सीकर में 70, अजमेर में 65 और श्रीगंगानगर में 81 प्रतिशत दर्ज किया गया। जैसलमेर और जोधपुर में बारिश के बाद हल्की धूप निकलने से उमस बढ़ी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में महाराष्ट्र-गुजरात सीमा के पास एक साइक्लोनिक सिस्टम के सक्रिय होने से मानसून ने तेजी पकड़ी है। इस कारण महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। सोमवार को इसी सिस्टम के प्रभाव से मानसून महाराष्ट्र के 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को पार कर मध्य प्रदेश और गुजरात में प्रवेश कर चुका है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 20 जून तक प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मंगलवार के लिए प्रदेश के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर