मॉनसून की पहली बारिश ने रक्सौल नगर परिषद के दावों की खोली पोल

पूर्वी चंपारण, 19 जून (हि.स.)। जिले में मॉनसून की पहली बारिश से लोगो को भीषण गर्मी राहत तो मिली है,वही जगह जगह जलजमाव और कीचड़ ने परेशानी भी खड़ी कर दी है।

सबसे खराब हालत का सामना रक्सौल नगर परिषद के नागरिको करना पड़ रहा है। जहां कुछ घंटे की बारिश से पूरा शहर नरक में तब्दील हो गया है।

नगर परिषद के दावों के इतर शहर का पूरा ड्रेनेज सिस्टम बेकार नजर आ रहा है। लिहाजा भारत-नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लगभग दो फीट तक पानी जमा हो गया है। जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर परिषद ने तो बारिश पूर्व नालों की उड़ाही का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आर ही है।

रक्सौल के प्रधान पथ के साथ ही सभी बाजार क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे यातायात के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों भी बाधित हुई है। स्थानीय नागरिकों ने हालात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी केवल नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति हुई है। लोगो ने बताया कि ससमय सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से आने वाले दिनों में हालात और बदतर हो सकते हैं।

इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए नगर परिषद के कर्मी दिन रात लगे हुए है। जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर