हीरक जयंती अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी आनंदीबेन पटेल

गोरखपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रहे हीरक जयंती समारोह को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे हीरक जयंती अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा 03 मार्च को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों की छात्राओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सामूहिक टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता मुहिम नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह द्वारा आरंभ किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर