राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया ढाई सौ से अधिक वादों का निस्तारण

चम्पावत,, 14 सितंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया गया, जिसमें जिला बार संघ के अधिवक्ता,नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्ता, बैंक के प्रतिनिधि तथा आम जनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्राधिकरण सचिव भावदीप रावते ने बताया कि शनिवार को सम्पन्न हुई लोक अदालत में जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 252 वादों का निस्तारण कर अट्ठाईस लाख पैतीस हजार चार सौ चौव्वन रुपए (28,35,454) का सेटलमेन्ट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम पीठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चम्पावत के द्वारा सबद्ध माननीय जिला जज अनुज कुमार संगल, जिला एवं सत्र चम्पावत के न्यायालय में कुल 06 वाद का निस्तारण कर कुल सत्रह लाख अ‌ट्ठानवे हजार तीन सौ पैसठ रुपए(17,98,365) का सेटलमेंट किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता के न्यायालय द्वारा कुल 68 वादों का निस्तारण कर कुल चौरासी हजार पाँच सौ रुपए (84,500) का सेटलमेंट किया गया।

सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय चम्पावत द्वारा कुल 68 वादों का निस्तारण कर कुल एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रुपए का(1,11,500)सेटलमेंट किया गया। सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चम्पावत के द्वारा कुल कुल 27 वादों में से कुल 22 वादों का निस्तारण कर कुल पाँच लाख बयासी हजार एक सौ उनचालीस(5,82,139) का सेटलमेंट किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में द्वितीय पीठ प्रियांशी नगर कोटी, सिविल जज जू०डि०/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर के न्यायालय के द्वारा कुल 88 वादों का निस्तारण कर कुल रुपए का दो लाख अ‌ट्ठावन हजार नौ सौ पचास रुपए का (2,58,950)का सेटलमेन्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी के कुल 38 वादों का निस्तारण कर बावन लाख सेतीस हजार तीन सौ पचास रुपए (52,37,350)का सेटलमेंट किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर