जींद : घोघडिय़ां में मुफ्त लाइब्रेरी शुरू, युवाओं को होगा फायदा

जींद, 12 नवंबर (हि.स.)। गांव घोघडिय़ां में युवाओं को सरकारी नौकरी की खातिर पेपरों की तैयारी के लिए अब उचानाए जींद लाइब्रेरी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांव के डा. आंबेडकर भवन में ही मुफ्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। यहां एक साथ 50 से ज्यादा बच्चे बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे।

सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा समेत गांव के मौजिज लोगों ने हवन के बाद लाइब्रेरी की शुरूआत की। पिछले दिनों ग्रुप सी और डी की भर्ती में घोघडिय़ां गांव से 27 युवाओं को नौकरी मिली थी। इससे पहले की भती में भी करीब 15 युवा विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित हुए थे। गांव में परिवहन की सुविधा बेहतर नहीं है। युवाओं को कोचिंग लेने तथा लाइब्रेरी में बैठकर पढऩे के लिए जींद, उचाना, नरवाना की तरफ जाना पड़ता है। बच्चों के पढ़ाई के प्रति जुनून को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने प्रयास शुरू किए और लाइब्रेरी के सामान को आंबेडकर भवन में फिट करवाया। मनदीप बूरा इनसो ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री रहते प्रदेश में 1236 लाइब्रेरी की घोषणा की थी। लाइब्रेरी का सामान पहले ही आया हुआ था लेकिन यह गांव की चौपाल में रखा हुआ था। अब इस सामान को सरपंच दीपक के प्रयासों से डा. आंबेडकर भवन में स्थापित कर दिया गया है। इस मौके पर रामकुमार, दिलबाग आर्य, कुलबीर नंबरदार, मास्टर राजेश जांगड़ा, जयकिशन आर्य, राजेश आर्य, रामप्रकाश, हितेश, मनदीप भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर